दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर विचारपुरा गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के पीछे सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जहां युवक की पहचान असम राज्य के सोनीपुर थाना क्षेत्र के सोतिया खैरवड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय अजय ठाकुर पुत्र बिंदा ठाकुर के रूप में हुई।
पुलिस को मृतक की जेब में एक पर्स मिला, जिसमें आधार कार्ड होने के कारण उसकी पहचान संभव हो सकी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि अजय ठाकुर दिल्ली में नौकरी करता था और वह असम जा रहा था। प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से गिरकर मौत का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है।