बकेवर:- अंबेडकर पार्क, बकेवर में दलित, पिछड़े, वंचित और शोषित समाज के लिए आजीवन लड़ने वाले बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 91वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर फूल माला माल्यार्पण से हुई। उपस्थित जनों ने कांशीराम जी के विचारों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली।
इस मौके पर विनोद कुमार दोहरे (पूर्व चेयरमैन बकेवर), ब्रजेश प्रधान, अरविंद दोहरे (दरोगा), नवल किशोर पाठक, इकबाल फारूखी, विकास रमन (सभासद), सुशील अम्बेडकर, डॉ. राकेश कुमार, रामशंकर दोहरे, भूरे पोरवाल, राजेंद्र पोरवाल, भंते धम्म विजय, प्रो. रॉबिन सिंह, प्रशांत राव, नीरज गौतम, राजनारायण बौद्ध, अंकित, संजीव गौतम, ज्ञानप्रकाश पाल, बबलू, सौरभ, अजय दिलबाग, ब्रजकिशोर, अखिलेश सेठ, महेश बाबाजी, सर्वेश, अजीत, रमेश, भागवत दयाल, अविनाश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।