बकेवर:- होली के पर्व पर शहर के बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की बहार आई हुई है। बच्चें अभी से पिचकारियों से पानी उड़ेलने लगे हैं। लखना-नगर के बाजार सहित गली मोहल्लों की दुकानों पर रंगों और पिचकारी की बिक्री शुरू हो गई है।
इस बार दुकानदार हर्बल, खुशबूदार तथा थ्रीडी गुलाल को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इस होली पर शहरवासियों का रुझान पक्के, कांच व चाइना के रंगों की बजाय आर्गेनिक कलर और शुद्ध गुलाल की ओर ज्यादा है। बाजार में छोटा भीम और कालिया की जोड़ी, मोदी की जादू भरी पिचकारियां बाजार में आई हैं। बच्चों के पसंदीदा डॉरेमोन टैंक एवम बाजार में गन पिचकारियां भी मौजूद हैं। इस बार रंगों के त्योहार के लिए थ्रीडी कलर आए हैं।
थ्रीडी कलर को चेहरे पर लगाने के बाद तीन कलर से चेहरा चमकेगा। इनका त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। वहीं नगर के प्रमुख मंदिरों में होली के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।