यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, इटावा के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा और महामंत्री आनंद त्रिपाठी ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
सीतापुर में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात में 36 वर्षीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर पत्रकार संगठनों में भारी रोष है, और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या प्रशासन इस घटना पर सख्त कार्रवाई करेगा? यह देखने वाली बात होगी।