Friday, October 3, 2025

स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन

Share This

इमरान बेग -सैफई स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कृषक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सैफई  कौशल किशोर, हेंवरा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, सीओ सैफई  पहुप सिंह तथा पीएनबी के महाप्रबंधक  रजनीश कुमार एवं मंडल प्रमुख  एन.आर. बंजारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और ग्राहकों को प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर बल देते हुए कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पीएनबी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों और कृषि क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा और अनुसंधान से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने केंद्र में कृषि विपणन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

पीएनबी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि इस एग्री एक्सपो का मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों तक बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। मंडल प्रमुख नाथू राम बंजारा ने बैंक की कृषकों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि और संबंधित कार्यों के लिए पीएनबी न्यूनतम ब्याज दर पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह, कृषि अवसंरचना कोष और प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में आजीविका स्वयं सहायता समूहों की 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें पीएनबी द्वारा वित्तीय सहायता एवं वित्तीय साक्षरता प्रदान की गई।मुख्य अतिथि ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ₹4.71 करोड़ की वित्तीय सहायता और कृषि अवसंरचना कोष के तहत ₹42 करोड़ की स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में समूह के नए खातों की क्रेडिट लिंकेज, कृषि अवसंरचना निधि के तहत कस्टम हायरिंग इकाइयों, कृषि मशीनीकरण, कोल्ड स्टोरेज और भंडारण अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया गया।

स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों और कृषि मशीनरी का प्रदर्शन किया। शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे ग्राहकों को बैंक की आकर्षक ब्याज दर, आसान प्रक्रिया, न्यूनतम दस्तावेजों और त्वरित स्वीकृति का लाभ मिला।कार्यक्रम में बैंक के उप-मंडल प्रमुख  अनूप मिश्रा, अरविंद परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक विपिन यादव ने सभी किसानों, समूह सदस्यों, उद्यमियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नामिता तिवारी ने किया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

इटावा पर हुआ लड़ाकू जाति‍ का अधि‍कार

1761 ई0 में पानीपत के युद्ध में मराठे  अहमदशाह अब्‍दाली से हार गये । अब्‍दाली  ने भारत से जाते समय अपने बहुत  से प्रदेश...

शिक्षाविद

डॉ. मंजेश कुमार: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एक शिक्षाविद

डॉ. मंजेश कुमार का जन्म 15 जुलाई 1990 को हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जनपद इटावा में ही प्राप्त की और उच्च माध्यमिक शिक्षा...

राजनीतिज्ञ

समाजवादी विचारधारा के इटावा में सबसे मजबूत राजपूत नेता आशीष राजपूत

आशीष राजपूत का जन्म 7 अप्रैल 1969 को जनपद इटावा के प्रतापनेर क्षेत्र के चौगान गांव में हुआ। यह क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक...

प्रशासनिक अधिकारी

जनता के साथ खड़े रहने वाले जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS)

शुभ्रांत कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में हुआ। प्रारम्भिक जीवन से ही वे अध्ययन में अत्यंत...

प्रमुख संस्थान

हर अवसर के लिए परफेक्ट साड़ी और सूट – सरदार जी साड़ी हाउस, इटावा

इटावा की प्रसिद्ध सुपर मार्केट, तिकोनिया में स्थित "सरदार जी साड़ी हाउस" एक ऐसा प्रतिष्ठान है जहाँ फैंसी साड़ियों और सलवार सूट की शानदार...

चिकित्सक

डॉ एस. एस. परिहार: दंत चिकित्सा में विशेषज्ञ एवं मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण के प्रतीक

डॉ एस. एस. परिहार, जिनका जन्म 30 नवम्बर 1991 को औरैया जनपद में हुआ, एक उदार ह्रदय और मरीजों के प्रति समर्पित दंत चिकित्सा...

चर्चित व्यक्तिव

राजनीति, कर्मचारी आंदोलन और शिक्षा, हरि किशोर तिवारी की बहुआयामी पहचान

इंजीनियर हरि किशोर तिवारी का नाम उत्तर प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन, राजनीति और शिक्षा जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने साधारण पृष्ठभूमि से...

पत्रकार

शीर्ष पत्रकार गौरव डुडेजा: सत्यनिष्ठा, संघर्ष और प्रगति की प्रतिमूर्ति

गौरव डुडेजा के पिता  स्व. जगदीश राय डुडेजा एक समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी रहे है। उन्होंने हमेशा खुद को समाज के सुखदुख में साझा...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, और इटावा में मुख्य विकास अधिकारी के पद...