इमरान बेग -सैफई स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कृषक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सैफई कौशल किशोर, हेंवरा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, सीओ सैफई पहुप सिंह तथा पीएनबी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार एवं मंडल प्रमुख एन.आर. बंजारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और ग्राहकों को प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर बल देते हुए कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पीएनबी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों और कृषि क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा और अनुसंधान से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने केंद्र में कृषि विपणन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की आवश्यकता पर चर्चा की।
पीएनबी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि इस एग्री एक्सपो का मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों तक बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। मंडल प्रमुख नाथू राम बंजारा ने बैंक की कृषकों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि और संबंधित कार्यों के लिए पीएनबी न्यूनतम ब्याज दर पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह, कृषि अवसंरचना कोष और प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में आजीविका स्वयं सहायता समूहों की 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें पीएनबी द्वारा वित्तीय सहायता एवं वित्तीय साक्षरता प्रदान की गई।मुख्य अतिथि ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ₹4.71 करोड़ की वित्तीय सहायता और कृषि अवसंरचना कोष के तहत ₹42 करोड़ की स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में समूह के नए खातों की क्रेडिट लिंकेज, कृषि अवसंरचना निधि के तहत कस्टम हायरिंग इकाइयों, कृषि मशीनीकरण, कोल्ड स्टोरेज और भंडारण अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया गया।
स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों और कृषि मशीनरी का प्रदर्शन किया। शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे ग्राहकों को बैंक की आकर्षक ब्याज दर, आसान प्रक्रिया, न्यूनतम दस्तावेजों और त्वरित स्वीकृति का लाभ मिला।कार्यक्रम में बैंक के उप-मंडल प्रमुख अनूप मिश्रा, अरविंद परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक विपिन यादव ने सभी किसानों, समूह सदस्यों, उद्यमियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नामिता तिवारी ने किया।