लखना कस्बे की मुख्य सड़क पर लगने वाली अनाधिकृत सब्जी मंडी को हटाने के लिए नगर पंचायत ने मुनादी कराई है। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपनी दुकानें हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, लखना कस्बे में ब्रिटिश काल से ही पक्का तालाब स्थित स्थान को सब्जी मंडी के रूप में निर्धारित किया गया था। नगर पंचायत ने वहां दुकानों का आवंटन भी किया है, लेकिन व्यापारी तय स्थान पर सब्जी मंडी न लगाकर मुख्य सड़क पर ही दुकानें लगा लेते हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
हर सुबह किसान अपनी सब्जी लेकर इस अनाधिकृत मंडी में बेचने आते हैं। मंडी सुबह 6 बजे शुरू होती है, जो स्कूल जाने वाले बच्चों के समय से टकराती है। चूंकि इसी रोड पर कई स्कूल स्थित हैं, इसलिए जाम की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और वे स्कूल देर से पहुंचते हैं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम बरन सिंह सरोज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें और आढ़तें निर्धारित स्थान पर ही लगानी होंगी। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत की इस चेतावनी के बाद व्यापारियों में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन के आदेश का कितना असर पड़ता है और सब्जी मंडी को सही स्थान पर शिफ्ट किया जाता है या नहीं।