आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर भरथना ओवरब्रिज के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार टायर पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दंपति सहित आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल कार सवार दिल्ली निवासी दीपक पाठक ने बताया कि वे अपनी पत्नी अंशू पाठक और दो बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया, जिससे वे हाईवे पर रुककर टायर बदल रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वे सभी घायल हो गए।
दूसरी कार में ग्वालियर निवासी रामसेवक शर्मा, शिव कुमार, मनीष दुबे, गुड्डी देवी, सुनीता शर्मा और मुकेश दुबे सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।