बकेवर:- आगामी त्यौहारों व रमजान के महीनों के दृष्टिगत बकेवर थाना परिषर में थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें धर्मगुरुओं सहित नगर के संभ्रात नागरिकों व नगर के सभासद मौके पर उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने सभी लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गयी।
रविवार को थाना बकेवर परिषर में थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि व रमजान के महीने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। थाना प्रभारी ने सभी लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील की साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिऐ उन्होने कहा कि ज्यादा तेज आवाज में ध्वानी आवाज में गाने व अन्य उपकरण न चलाये जिसके की छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
साथ ही सोशल मीडिया पर अराजक पोस्ट को अपलोड न करे अगर ऐसी शिकायती मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अगर किसी भी प्रकार की लोगों को समस्या हो तो तत्काल थाने आये विरुद्ध की जायेगी। कस्बा में अतिक्रमण को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा न करे।
वहीं इस मौके पर कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह बिजौली चौकी इंचार्ज अलख निरंजन एसआई विनीत पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शीलू शर्मा, आलोक पोरवाल, अनुज तिवारी, राहुल तिवारी, चंदा इकबाल अहमद, मौलाना आशीव, सभाषद दीपक राजपूत, रहीस सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।