भरथना मार्ग पर कांशीराम कॉलोनी के सामने सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ऑटो और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में लवेदी निवासी रूपश्री, कृष्ण कांति, विभोर, विशेष और व्यासपुरा निवासी मिथलेश शामिल हैं। ये सभी हर्राजपुरा से निमंत्रण खाकर अपने गांव लौट रहे थे।इसी दौरान बकेवर में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी विवेक प्रताप, निवासी भरथना कुंअरा, बाइक से गुजर रहे थे। उनकी बाइक सड़क पर गिरे मटर के दानों पर चढ़कर फिसल गई, जिससे वह भी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।