बकेवर:- थाना क्षेत्र के ग्राम इन्द्रावखी में 32वर्षीय किसान की खेत में पानी लगाते समय संदिग्ध परिस्थतियो में मौत हो गई पिता की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवा दिया।
ग्राम इन्द्रावखी निवासी धर्म सिंह ने बकेवर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी को सूचना देते हुए बताया कि रविवार की सुबह उनका 32वर्षीय पुत्र गौरव सिंह अपने खेत में पानी लगाने के लिये गया हुआ था जब उनका पुत्र दोपहर तक वापस घर नही लौटा तो पुत्र को देखने के लिए खेत पर गये तो उनका पुत्र मृत अवस्था में खेत पर पड़ा हुआ था पिता ने पुत्र के शव को अन्य लोगो की सहायता से उठवाकर घर ले आये और जिसकी सूचना बकेवर पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चधिकारियो को देने के बाद फारेसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाने के बाद मृतक युवक गौरव सिंह का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवा दिया। पुत्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनो को हुई तो वह रोने बिलखने लगे।
प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया ने बताया कि मृतक युवक के कोई भी चोट के निशान नही थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल सकेगा।