बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित महेवा ब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 56 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहतकर्मियों ने घायलों को निकालकर इटावा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
हादसे के शिकार श्रद्धालुओं ने बताया कि “हम सभी सो रहे थे, अचानक जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई। समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।”