बकेवर:- कस्बा लखना के कालिका मुहाल मेला ग्राउंड में पत्थर की चकिया,सिलबट्टा बेंचने बाले दुकनदार के दो बेटे मंगलवार की दोपहर अचानक लापता हो जिसकी सूचना पर लखना चौकी पुलिस ने देर शाम खोजकर आपरेशन मुस्कान के तहत परिजनों को सौंपा।
इस सम्बंध में लखना चौकी पुलिस को जानकारी देते हुए चकिया बिक्रेता विनोद कुमार पुत्र रामेश्वरवर दयाल निवासी कालिका मोहल्ला लखना थाना बकेवर इटावा द्वारा अपने दो पुत्र नितिन 12 वर्ष और सिद्धार्थ 10 वर्ष की आज सुबह 11 बजे से लापता हो जाने की सूचना दी गई थी उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व हैड कान्सटेबिल सजीबन लाल व आरक्षी संजय चौधरी, राघवेन्द्र सिंह व प्रमोद कुमान सूचना कर्ता विनोद कुमार के साथ मिलकर उक्त दोनों लड़कों नितिन और सिद्धार्थ को सकुशल बरामद किया गया नितिन और सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि वह पिज़्ज़ा खाने के लिए चले गए थे।
विनोद कुमार मेला ग्राउंड में चकिया को बेंचने का काम करता है।बच्चों के खोजकर परिजनों को सौपने पर कस्बा व मुहल्ले के सभ्रान्त लोगों ने पुलिस टीम को बधाई दी।