महेवा के मुख्य बाजार में स्थित शैलेंद्र धनगर की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के बाहर खड़ी उनकी कार शुक्रवार रात चोरों द्वारा चुरा ली गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
शैलेंद्र धनगर रोज की तरह अपनी कार दुकान के बाहर चबूतरे पर खड़ी कर घर चले गए थे। रात लगभग डेढ़ बजे एक कार से आए चार चोर उनकी कार चुरा ले गए। सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने देखा कि कार गायब है, जिससे इलाके में हलचल मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सड़क किनारे कुछ प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में एक कार से चार चोर आते हुए दिख रहे हैं, लेकिन कार का नंबर साफ नहीं दिखाई दे रहा है।