बकेवर। लखना के भिटारी मुहाल में पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह अपने दो भाइयों दिलीप कुमार और राजीव कुमार के साथ घर में बातचीत कर रहे थे, तभी पड़ोसी शिवम उर्फ सोमे, सुरेश कुमार और उनकी पत्नी अचानक घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
संदीप के विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। जब उनके भाई दिलीप और राजीव बचाने आए, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे के बेलचे से उन पर प्रहार किया। इस घटना में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।