बकेवर:- कस्बा बकेवर की औरैया रोड पर सिलडेंर लेकर चौराहे के समीपवर्ती एजेंसी की आ रही थी तभी अम्बेडकर पार्क के समीप एक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी हादसे में ई-रिक्शा चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसकों उपचार हेतु रामाधीन पच्चास शैया अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिऐ रेफर किया गया।
बकेवर कस्बा के औरैया रोड पर अम्बेडकर के समीपवर्ती ई-रिक्शा गैस गोदाम से गैस सिलेंडर लेकर एजेंसी के समीप आ रहा था तभी अम्बेडकर पार्क के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी जिससें ई-रिक्शा चालज उमेश पुत्र विद्याराम निवासी नगला ख्याली गम्भीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायल ई-रिक्शा चालक को लोगों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से रामाधीन पच्चास शैया चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां हालत विगड़ने पर जिला अस्पताल के लिऐ रेफर कर दिया गया।