Monday, July 7, 2025

नई पाइप लाइन को जोड़ने के काम के कारण लखना नगर में पेयजल संकट

Share This

बकेवर। लखना नगर में पानी की नई टंकी बनने के बाद जल निगम के कर्मियों ने पुरानी पाइप लाइन को नई पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य किया, जिसके कारण दिनभर पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इस काम के चलते नगरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।

गुरुवार की सुबह लखना पुराना नहर पुल के पास स्थित पानी की टंकी से बिछाई गई नई पाइप लाइन को पुरानी पाइप लाइन से जोड़ने का काम शुरू हुआ। जल निगम के कर्मचारियों ने पूरे दिन इस कार्य को जारी रखा, जिससे नगर में पेयजल संकट गहरा गया। ठंड के मौसम में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। महिलाओं ने कपड़े धोने की कोशिश की, लेकिन पानी के अभाव में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। नगरवासियों के लिए यह स्थिति बेहद परेशान करने वाली रही।

चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने बताया कि पुरानी टंकी को नई पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य चल रहा था, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को पहले ही डुगडुगी पिटवाकर और अन्य माध्यमों से इस बारे में सूचित किया गया था, ताकि लोग इस स्थिति को समझ सकें और पानी की किल्लत से बचने के उपाय कर सकें।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स