बकेवर/लखना:- हाडकपाऊ सर्दी में शीत लहर चलने से लोगों को अब घर से निकलना दूभर हो रहा है। लोग अब अपने दैनिक कार्य पर भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं सू्यदेव भगवान के दर्शन न होने से लोग काफी परेशान हैं। वहीं इस समय बडे बूढे बच्चों को सर्दी का प्रकोप सता रहा है।
मंगलवार को सुबह से ही शीतलहर के साथ बढे सर्दी के प्रकोप के चलते लोगों को भारी दिक्कत होती देखी जा रही है। वहीं शीतलहर चलने से लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या के काम करने में भी भारी दिक्कत होती देखी जा रही है। इस समय बड़े, बूढे बच्चों को सबसे ज्यादा कोल्ड डायरिया का डर सता है।
जिसके चलते लोग अपने घरों में रूम हीटर,लकड़ी जाकर अलाव लगाकर आग से सेंकने का काम करने में जुटे हुए हैं। वहीं इस सर्दी का असर शीतलहर के कारण देखने को मिल रहा है। जिससे लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं।
वहीं असहाय,गरीब,बेसहारा लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा तहसील प्रशासन की ओर से कम्बल बितरित करने का काम भी नहीं किया जा रहा है। जिससे वह अपनी सर्दी का वचाव कर सकें। वहीं अबकी बार अलाव भी कम लगाये गये हैं। इधर सूर्यदेव भगवान के दर्शन न होने से सर्दी का प्रकोप लगातार बढता ही जा रहा है।