Monday, July 7, 2025

नगर पंचायत लखना की बोर्ड बैठक में उपस्थित चेयरमैन गणेश शंकर पोरबाल व प्रभारी ईओ श्यामवचन सरोज व उपस्थित सदस्य गण

Share This

बकेवर/लखना:- नगर पंचायत लखना की मासिक बोर्ड की बैठक नगर पंचायत सभागार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन गणेश शंकर पोरबाल के द्वारा की गयी। जिसमें सब्जी मंडी परिसर में बने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार व पुरावली दरवाजा में नगर पंचायत की जमीन की पैमाइश कराने के प्रस्ताव के साथ अन्य प्रस्ताव पारित किये गये।

नगर पंचायत लखना में आयोजित बोर्ड बैठक में बार्ड नम्बर 11 में नालों की सफाई कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा सब्जी मंडी परिसर में बने शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराने के साथ पुरावली दरबाजा मुहल्ला में पड़ी नगर पंचायत की जमीन की पैमाइश कराने का प्रस्ताव पारित होने के साथ नगर पंचायत की सेक्सन मशीन जो कि खराब है उसे सही कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।

वहीं नगर की साफ सफाई व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था के साथ सर्दी में तिराहे चौराहे व मंदिर परिसरों में अलाव जलबाने के निर्देश भी प्रभारी ईओ श्यामवचन सरोज ने कर्मचारियों को दिये गये।

वहीं बोर्ड बैठक में मुख्य रुप से सभासद शिवकुमार सिंह चौहान,दिनेश कुशवाहा छैया,आफताब अहमद,रंजना देवी,रेखा कुमारी, सत्यवती,बिशाल सोनी,डा सुधीर पांडेय के अलावा नगर पंचायत कर्मचारी रोहित सिंह,उपेन्द्र सिंह,गौरव यादव,विनोद सिंह,दीपक,अर्पित,विपेन्द्र दीक्षित व सफाईनायक रवि कुमार व लाइनमैन टेक्नीशियन शुक्ला उपस्थित रहे।

नगर पंचायत लखना की हुई बोर्ड बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रभारी ईओ श्यामवचन सरोज को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें सदस्यगण शिवकुमार सिंह चौहान, दिनेश कुशवाहा छैया,डा सुधीर पांडेय, रीना कुमारी,सत्यवती, बिशाल सोनी,आफताब अहमद,रंजना देवी ने प्रत्येक माह बोर्ड बोर्ड की बैठक आयोजित कराने के साथ नगर पंचायत में जिन कर्मचारियों की नियुक्त है वह क्या कार्य कर रहे उसकी जानकारी व सभी कर्मचारियों से परिचय कराने के साथ नगर पंचायत में धन का आय व्यय का ब्यौरा व उन सफाईकर्मियों जो मुहल्ले में काम करते हैं उनका परिचय पत्र हो उस पर सदस्य के हस्ताक्षर हों व उनका बेतन बिना इनकी इजाजत के न निकले। पीपल के पेड के पास जो शौचालय बने उन्हें बन्द किया जाए।सरकारी भवन में जो किरायेदार हो उनका बिबरण उपलब्ध कराने के साथ कालिका मुहाल के रैन बसेरे का किराये पर देने के बाद कुछ समय चलकर निरस्त होने का बिबरण उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही बार्डों में होने बाले कार्य को सदस्य की इच्छा के बिना नहीं होने चाहिए। इस ज्ञापन को देकर इन बातों पर अमल लाये जाने की मांग भी की है।

Share This
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स