बकेवर:- विधुत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना के तहत लखना बिजली घर व ग्राम विधीपुरा व रामगढ में शिविर लगाकर 35 ओटीएस रजिस्ट्रेशन किये गये। व 3.50 हजार रुपए की बसूली की गयी।
उपखंड अधिकारी संत कुमार व जेई नरदेव सिंह गौतम के नेतृत्व में लगे शिविरों में विधुत बकायेदारों के 35 ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराये गये। साथ ही 2 लाख50 हजार रुपये के 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। व साथ ही 2 लाख 50 हजार रुपए की बसूली की गयी।
इसके अलाबा जेई लखना- बहादुरपुर श्री गौतम ने सभी बकायेदारों से अपील की है। कि वह अपना बिल जमा करने के लिए ओटीएस रजिस्ट्रेशन करा लें। इससे सरकार की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ मिल सके।
इन शिविरों में लाइनमैन सुरेश पांडेय, राघवेन्द्र सिंह,आलोक यादव,बिक्रान्त सारस्वत, प्रेम चन्द्र व मीटर रीडर विपिन शुक्ला,रविन्द्र तिबारी,अभय शु्कला,कल्लू यादव,रामबीर सिंह, प्रेम कुशवाहा,पप्पू पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।