बकेवर:- शनिवार को समाधान दिवस पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न आने के चलते प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने शिकायतो को सुना थाने में 7शिकायते आई एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को बकेवर थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम पेवली के सुमित नारायण के खेत की क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गलत पैमाइश कर दी जिसके कारण विपक्षीगण खेत पर कब्जा करना चाहते है ग्राम मन्नाकोला के बीरेन्द्र सिंह के खेत पर गांव के ही विपक्षीगणो ने कब्जा कर लिया है।
ग्राम नगला टूटा के अनिल कुमार ने दिये शिकायत में बताया है गांव के ही विपक्षीगण आम रास्ते में जानवर बांधते है जब उन लोगो से रास्ते में जानवर बांधने की मना करते है तो नामजद विपक्षीगण गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते है।
कस्वा लखना के महेश्वरी मुहाल निवासी शिव राम सिंह के खेतो के लिये गया चकरोड पर पडोस के ही लोगो ने कब्जा कर लिया है ग्राम बल्लमपुरा के उपेंद्र कुमार खेत के गाटा संख्या पर गांव के ही विपक्षीगणो ने कब्जा कर लिया है खेत को विपक्षीगणो से कब्जा मुक्त कराया जाय। ग्राम मुकटपुर के प्रधान लाल सिंह ने दिये शिकायत में बताया है कि गांव के ही लोगो ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है।
कस्वा बकेवर की विद्या विहार कॉलोनी निवासी बृध्द वेवा महिला शैलेश कुमारी ने दिये शिकायत में बताया है कि उसके बेटे ने बैंक में जमा एफ डी व बैक की पास बुके रख ली है जब वह बेटे पास बुकै व अपनी एफ डी मांगती है तो बेटा गाली-गलौज करता है।
इस समाधान दिवस पर बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम उपनिरीक्षक विपिन कुमार उपनिरीक्षक आर के निषाद दीवान अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग से लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव सुधीर चतुर्वेदी प्रवीन कठेरिया किशन कुमार राहुल गोयल अजीत कुमार प्रवीण सिंह निधि सिंह विकास कुमार आदि राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।