इटावा। शहर के लोगों को नये साल में बिना रुकावट बिजली की सप्लाई देने की कवायद तेज हो गई है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिले के लोगों को बिजली की सप्लाई में कोई रुकावट न हो, फाल्ट बार-बार न आए और कटौती की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए 41 करोड़ 39 लाख रुपये से शहर की पूरी बिजली व्यवस्था में सुधार कार्य किया जा रहा है।
जिले में बिजली की आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए जर्जर तारों, पोलों और अन्य बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा, ताकि बिजली की सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
अधिकारियों का कहना है कि इस सुधार कार्य के पूरा होने के बाद साल 2025 तक शहर के लोगों को बिना रुकावट 24 घंटे बिजली सप्लाई मिल सकेगी। शासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए, लेकिन स्थानीय फाल्ट, जर्जर ढांचे और ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं के कारण सप्लाई में रुकावट आती रही है।
इसी वजह से शहर में सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आने वाले समय में बिजली की सप्लाई में कोई समस्या न हो। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रयास से न सिर्फ शहर में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि लोगों को नियमित और निर्बाध बिजली मिल सकेगी।