इटावा महोत्सव के तहत 28 दिसंबर को प्रदर्शनी पंडाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक एड प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन ठीक 8 बजे शुरू होगा और इस बार इसमें विशेष बात यह होगी कि सभी आमंत्रित कवि पहली बार इटावा महोत्सव में पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन में नयापन और ताजगी लाने के लिए ऐसे कवियों को आमंत्रित किया गया है जो पहले कभी इटावा महोत्सव में नहीं आए। इससे श्रोताओं को नई और ताजगी भरी कविताओं का आनंद मिलेगा।
कवि कमलेश शर्मा ने कवियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार जिन प्रमुख कवियों को आमंत्रित किया गया है, वे सभी विख्यात और प्रतिष्ठित हैं। इनमें पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, डॉ. प्रवीण शुक्ला, कविता तिवारी, सुरेश अलबेला, गजेन्द्र प्रियांशु, हेमंत तिवारी, अमन अक्षर, डॉ. सौरभकांत शर्मा, राम भदावर, मुमताज नसीम, मनु वैशाली, राज किशोर राज और राहुल शर्मा शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन विख्यात कवि डॉ. शिवओम अम्बर करेंगे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल भी उपस्थित रहेंगे। यह कवि सम्मेलन इटावा महोत्सव की शान बढ़ाने के साथ-साथ साहित्य प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर होगा।