इटावा: शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र स्थित शांति कॉलोनी में रहने वाली 48 वर्षीय किरण यादव, पत्नी मुकेश सिंह यादव ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, किरण यादव लंबे समय से घरेलू कलह से परेशान थीं। इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।