इटावा।आज पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। बच्चों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा धारण कर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे माहौल आनंदमय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों और स्टाफ को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार प्रेम, करुणा और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने विविधता में एकता के महत्व पर बल दिया।
बच्चों के बीच टॉफियां और अन्य गिफ्ट्स वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। स्कूल परिसर में सभी धर्मों और संस्कृतियों की एकता की झलक दिखाई दी, जो पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल की पहचान है।
कार्यक्रम का समापन खुशियों और प्रार्थनाओं के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद किया।