जिले में शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चरण में 529 बच्चों के अभिभावकों ने निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। अब अभिभावकों को लॉटरी जारी होने का इंतजार है। वहीं दूसरे चरण के आवेदन एक से 19 जनवरी तक लिए जाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में इस बार 660 निजी विद्यालयों में 5,016 सीटों पर निर्धन और निम्न आय वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाना है। इनमें से 2,034 सीटें शहरी क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। आवेदन फार्मों का सत्यापन 20 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी।