पुरबिया टोला में जनरल स्टोर में आग लगने से संकट में आई दुकान संचालिका करुणा वर्मा को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने सौंपा आर्थिक राहत का चेक
पति की मौत के बाद सास, ससुर, आंखों से लाचार देवर और दो बच्चियों का पालन पोषण करने वाली करुणा का दुकान में आग लगने से लगभग 8 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया था
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने पुरबिया समाज से करुणा वर्मा की मदद की अपील की थी जिसके बाद पुरबिया समाज के सक्षम और संवेदनशील लोगों आगे आए और मदद शुरू की। पुरबिया समाज की मदद मील का पत्थर साबित हुई और अपील के 36 घंटे में 1 लाख 75 हजार रुपए जमा हो गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में महासभा के महासचिव इंजीनियर राजेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा (साईं टेंट हाउस), दीपराज, ओमनाथ, आनन्द मोहन, निखिल वर्मा, गुड्डू , मनोरमा वर्मा, मीना वर्मा, कविता वर्मा, सुनीता वर्मा, प्रतिमा वर्मा, रंजना वर्मा, प्रीती वर्मा, आराधना वर्मा अरुणा वर्मा गीतांजलि वर्मा, नीलकमल एवं समाज के अन्य लोगों ने एकत्रित होकर करुणा वर्मा को राहत की चेक सौंपी। महासभा की यह पहल समाज की एक जुटता को दर्शाते हुए मील का पत्थर साबित हुई। महासभा की पहल ये दर्शाती है कि यदि समाज में एकजुटता हो तो बड़ी से बड़ी विपत्ति से निपटा जा सकता है। करुणा वर्मा ने महासभा का और मदद देने वाले पुरबिया समाज और समाज प्रवासी लोगों को धन्यवाद दिया।