लखना कस्बे की मुख्य सड़क को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को तहसील और नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से सांकेतिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
तहसीलदार राजकुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सिंह ने नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम लेकर सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए। सफाई कर्मियों और पुलिस की टीम के साथ तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नहर बाजार पहुंचे। वहां से टीम ने मातादेवी नगर, महेश्वरी मोहल्ला, सर्राफा बाजार होते हुए रामलीला मैदान तक अतिक्रमण हटवाया।
माइक से हो रहे एनाउंसमेंट के बीच बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर खलबली मच गई। अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सिंह ने अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि वे तुरंत अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान पाए गए अतिक्रमण के सामान को नगर पंचायत प्रशासन जब्त करेगा और संबंधित अतिक्रमणकारी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
तहसीलदार ने बताया कि यह सांकेतिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई है। अगर चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। इस अभियान से लखना कस्बे में सड़क जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है और प्रशासन की सख्ती ने लोगों को जागरूक किया है।