बकेवर: कस्बा स्थित पंडित रामाधीन 50 शैया अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों अस्पताल में मात्र तीन चिकित्सक ही मरीजों को देख रहे हैं।
सोमवार को अस्पताल में स्थिति और अधिक खराब थी। कार्यवाहक अधीक्षक सहित मात्र तीन चिकित्सक ही मरीजों को देख रहे थे। इस कारण ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। दंत रोग विशेषज्ञ को खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों को देखना पड़ा। बाल रोग विशेषज्ञ के प्रशिक्षण पर होने के कारण बच्चों को भी विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज नहीं मिल पाया।
अस्पताल में 10 से अधिक चिकित्सक होने के बावजूद सोमवार को अधीक्षक भी अवकाश पर थे। कार्यवाहक अधीक्षक वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ. संदीप गुलाटी के अलावा ईएमओ डॉ. सत्येंद्र साहू और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहना ही मौजूद थीं। दोपहर एक बजे तक 135 नए मरीज और 60 से अधिक पुराने मरीज उपचार के लिए आए थे।
कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. संदीप गुलाटी ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ एक सप्ताह के प्रशिक्षण पर लखनऊ गए हुए हैं। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ की विकलांग बोर्ड में ड्यूटी लगी है, जबकि नेत्र परीक्षण अधिकारी अवकाश पर है। स्त्री रोग विशेषज्ञ और सर्जन डॉ. नरसिंह भी अवकाश पर चल रहे हैं।