बकेवर। थाना क्षेत्र के कस्बा निवाड़ी कला में मामूली बात को लेकर हुए विवाद ने गाली-गलौज और मारपीट का रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिजनों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए।
इस झगड़े में पहले पक्ष से शैलेंद्र और दूसरे पक्ष से रामजी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। पहले पक्ष से शैलेंद्र ने रामजी, अनुभव और सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, दूसरे पक्ष से रामजी ने लक्ष्मी चंद्र और मोहन के खिलाफ शिकायत दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।