लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर अपना दल (एस), इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, और विश्व हिंदू परिषद इटावा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।
आधुनिक मशीनों और दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र ऑपरेशन। श्री बाला जी (धर्मार्थ) आई हॉस्पिटल इटावा की देखरेख में जांच और ऑपरेशन। आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य।
दिनांक: 15 दिसंबर 2024 (रविवार) समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान: केके इंटर कॉलेज, पुरविया टोला रोड, इटावा सहयोगी संस्था: कुर्मी क्षत्रिय महासभा, इटावा
यह जानकारी समाजसेवी और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरीशंकर पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएं और समय पर पहुंचें।