भरथना: क्षेत्र के नगरिया यादवान गांव में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। गांव निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 11 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वे अपने पिता के साथ घर पर बैठे थे, तभी पड़ोस के ही जितेंद्र, रामदास, भानुप्रताप और तेजश्री नामक व्यक्ति उनके घर आए और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगे।
जब धर्मवीर और उनके पिता ने उनसे गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।