नगला सुर्खियन गंसरा गांव में एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 नवंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके पिता, कोमल सिंह, गांव के पास सड़क किनारे बैठे थे।
इसी दौरान गांव की ओर से तेज गति और लापरवाही से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उनके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ने ट्रैक्टर समेत भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर के पीछे लगा रोटावेटर उनके पिता के पैर पर गिर गया, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद कुलदीप ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।