रविवार को महेवा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर करीब दस हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बालविकास और पंचायती राज विभागों ने आपसी तालमेल से सक्रिय रूप से सहयोग किया।
पोलियो अभियान के प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कुल 108 बूथ बनाए गए थे, जिनमें ट्रांजिट बूथ भी शामिल थे। इन बूथों पर रविवार तक लगभग दस हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी थी। अभियान में 17 पर्यवेक्षक और 52 टीमें शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, बीडीओ, एडीओ पंचायत, सीडीपीओ और सीएचसी के अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी भी कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे।
महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि 9 से 13 दिसंबर तक स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस अभियान के दौरान कोई भी बच्चा बिना पोलियो की दवा के न रहे। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पोलियो उन्मूलन की दिशा में हर बच्चा सुरक्षित रहे।