बकेवर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का 68वां परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की गई।
गोष्ठी में पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे ने बाबा साहब को गरीबों और कमजोरों का मसीहा बताते हुए कहा कि समाज के गरीब और पिछड़े तबके की मदद करना ही उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने लोगों से समाज में समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भंते धम्म विजय, राजीव पोरवाल, अशोक पोरवाल, डॉ. प्रशांत राव, सुरेश दोहरे, राजनारायण बौद्ध, ब्रजकिशोर, जगदीश बाबू और राजकुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लखना में भी मनाया गया परिनिर्वाण दिवस
लखना कस्बे में पचपेड़ा मोहाल स्थित आंबेडकर पार्क पर समाजसेवी राम औतार दोहरे, अरविंद दोहरे, चंदन दोहरे और भाजपा नेता रवि गोयल सहित अन्य ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने और समाज में एकता, समानता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।