विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पक्का तालाव चौराहा स्थित कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन समुदाय ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला दिव्यांगजन अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को सौंपा।
ज्ञापन में दिव्यांगजनों ने सरकार से आग्रह किया कि आयुष्मान योजना, अंतोदय कार्ड और अधिनियम 49/2016 को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि दिव्यांगजन को समाज में समान अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह और नीलम ने भी अपनी बात रखी और दिव्यांग समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।