बकेवर के ग्राम चटोरपुर के पास भरथना रोड पर देर रात अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर खनन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और छापा मारा। इस दौरान खनन कर रहे लोग हाइड्रा मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गए। खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने मशीन को कब्जे में लेकर थाना पुलिस को सौंप दिया। ग्राम चटोरपुर के पास एक सप्ताह से अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा था, जिसकी सूचना दैनिक जागरण के शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इसके बाद खनन विभाग हरकत में आया और इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 709 की नाप की, जिससे अवैध खनन की पुष्टि हुई।
खनन विभाग ने इन्द्रौसी निवासी नामजद भूमि स्वामी सहित अन्य के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत सीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया। इसके साथ ही खनन में इस्तेमाल की जा रही हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया गया।हालांकि, खनन माफियाओं में किसी प्रकार का डर नजर नहीं आया और उन्होंने रविवार रात फिर से हाइड्रा मशीन से मिट्टी खनन शुरू कर दिया। खनन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छापा मारा, लेकिन इस बार भी खनन में लगे ट्रैक्टर और डंपर चालक मौके से भाग गए।
खनन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।