बकेवर। बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा लखना पुराना नहर पुल निवासी सुप्रीती भदौरिया ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। सुप्रीती ने बताया कि उसकी शादी 2016 में लवेदी थाना क्षेत्र के नदगवां गांव निवासी अरुणेद्र सिंह भदौरिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराली उसे दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।
सुप्रीती ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया, गाली-गलौज की गई, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। अंततः उसे घर से निकाल दिया गया। तब से वह अपने पिता के घर रह रही है। पुलिस ने सुप्रीती की शिकायती पत्र पर उसके पति, सास प्रमोदा देवी, जेठ मुकेश और अविनाश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।