बकेवर। कस्बे स्थित जनता कॉलेज में चल रहे कल्चरल क्लब के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महू विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. आशा शुक्ला ने कार्यक्रम में शिरकत कर विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र पांडेय ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें सौरभ गुप्ता, विधि चौहान, छवि गुप्ता, प्रज्ञा ओझा, सुहानी सिंह, दीप्ति, प्रशांत यादव, जाह्नवी तिवारी, यश भटनागर, प्राची वर्मा, प्राची सक्सेना, अंकित यादव, सुनैना और मुक्ता गुप्ता के नाम शामिल थे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश त्रिपाठी, डॉ. दिव्य ज्योति मिश्रा, डॉ. नलिनी शुक्ला, डॉ. ज्योति भदौरिया और डॉ. इंदुबाला मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई और उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दी गई।