बकेवर। किसानों के लिए बहुप्रतीक्षित डीएपी खाद का वितरण बुधवार को सहकारी समिति पर किया गया, लेकिन भारी मांग के चलते उपलब्ध 300 बोरियां मात्र सात घंटे में ही खत्म हो गईं। खाद न मिलने से कई किसान मायूस होकर लौट गए।
तीन दिन के इंतजार के बाद बकेवर समिति पर डीएपी खाद की आपूर्ति हुई, जिससे बुधवार सुबह से ही किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। समिति के खुलने का समय सुबह 10 बजे था, लेकिन उससे पहले ही सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए इकट्ठा हो गए।
किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए डीएपी का वितरण पुलिस की देखरेख में किया गया। सहकारी समिति के सचिव राजीव गोयल ने बताया कि खाद का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया गया। उन्होंने कहा कि खाद की अतिरिक्त डिमांड भेजी जा चुकी है और एक-दो दिन में नई खेप आने की संभावना है।
डीएपी न मिलने से कई किसान निराश हो गए। एक किसान ने कहा, “हम सुबह से लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद खत्म हो जाने से खाली हाथ लौटना पड़ा। अब अगली खेप का इंतजार करना पड़ेगा।”
खाद की भारी मांग और सीमित आपूर्ति ने किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है। रबी फसलों की बुआई के समय पर खाद की यह कमी कृषि कार्यों को प्रभावित कर सकती है। सचिव ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही किसानों को डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।