इटावा 14 नवम्वर। डीएपी की किल्लत धान की लूट अन्यायपूर्ण भू-अर्जन, मंहगाई, बेरोजगारी, महिलाओ-बच्चिओ पर बढते अपराधो एवं “एक राष्ट्र, एक चुनाव“ के खिलाफ माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुझारू प्रदर्शन कर ज्वलंत मुददों के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए अन्यथा की स्थिति में व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गई।
माकपा राज्यमंत्रिपरिषद सदस्य कामरेड मुकुट सिंह ने भाजपा नीति डबल इंजन सरकारों की किसानो, मजदूरो, महिलाओ, युवाओ व छात्रो की कोई चिंता नही है। डीएपी की कमी, धान की लूट, अन्यायपूर्ण भू अधिग्रहण से किसान जूझ रहे है। इलाहाबाद में आयोग के सामने हजारो छात्र-छात्राये सरकार का दमन झेलते हुए दिन रात डटे हुए है। स्वास्थय सेवाये ठप्प होने से जनता बुरी तरह त्रस्त है। किंतु योगी सरकार नफरती बोलो से वोट की खातिर जनता को बांटने में मसगूल है।
मुकुट सिंह ने आगे कहा कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पिछले 6 माह से कच्चे तेल के दामो में 18 फीसदी गिरावट के बाबजूद भारत में मोदी की गोदी तेल कम्पनियां डीजल-पेट्रोल के खुदरा दामो में कमी न कर कमाई में जुटी हुई है। मंहगाई सातवें आसमान पर है। मोदी सरकार “एक राष्ट्र, एक चुनाव“ कें जरिए संसदीय जनतंत्र और संविधान पर हमलावर है।
माकपा जिला मंत्रिपरिषद के साथी अमर सिंह नें बताया कि माकपा का यह देशव्यापी अभियान है। जो 8 नवम्वर से जिलेभर में चलाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि डीएपी खाद की कमी के कारण किसान त्रस्त हैं वितरण में धांधली कालाबाजरी और नकली खाद का बोलबाला हैं धान की लूट हो रही है। सरकारी क्रय केन्द्र शुरू नही हुए है।बासमंती धान सस्ते में लूटा जा रहा है, धान में रोग के कारण उत्पादन में भारी कमी से किसान बर्बाद हो रहे है, योगी सरकार चुप है।
किसान सभा के जिलामंत्री संतोष शाक्य ने रेलवे के इटावा बाईपास के लिए कांधनी, आलमपुर हौज, सराए एसर, लुहन्ना आदि गांव की बेशकीमती व्यापारिक आवासीय श्रेणी की भूमि को निचले कृषि दामो पर ली जा रही है। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का खुला उल्लंघन है। उन्होने ग्रींवास रिड्रेसल कमेटी बनाकर समस्याओ को हल करने की मांग उठायी।
सभा को माकपा जिलामंत्री सदस्य डा0 शौकीन सिंह, प्रेमशंकर यादव, वैध विश्राम सिंह, डीवाईएफआई के जिलामंत्री मोनू यादव, सनी कुशवाह, नीरज राजपूत, मनसुख लाल, नरेश चंद्र आदि ने सम्बांेधित किया। अध्यक्षता विश्राम सिंह यादव ने तथा संचालन संतोष शाक्य ने किया। इससे पूर्व जिला कार्यालय से गगनभेदी नारो ,झण्डा, बैनरो के साथ जूलूस कचहरी पर घूम कर आम सभा में बदल गया। जहां प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आयुक्त कानपुर मण्डल के लिये जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीएम सदर श्री विक्रम सिंह राघव ने सभा स्थल पर आकर ज्ञापन ग्रहण किया।