इटावा। पुलिस लाइन में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एक्ट के बारे में जनपद के सभी पुलिस थानों से आए पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जुवेनाइल मामलों को पुलिसकर्मी गंभीरता से लें और तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक से तीन साल तक की सजा वाले मामलों में बालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी। बाल अपराधों के मामले में समय व परिस्थितियों का भी पूर्ण अवलोकन किया जाना चाहिए। उन्होंने बाल विवाह रोके जाने हेतु शपथ ग्रहण भी कराई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने कहा कि सभी को बाल अपराधों के प्रति जागरूक रहना है। बाल हितों का संरक्षण चुनौती पूर्ण कार्य है इसके लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहना होगा। उन्होंने संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों व विधि विरुद्ध किशोर की पहचान उनके पुनर्वास व कल्याण के लिए योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी दिवाकर पॉक्सो सपोर्ट पर्सन विजय गुप्ता, शिखा गुप्ता, धारवी पांडेय के अलावा जनपद के विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।