बकेवर:- बीते 15 दिन पूर्व कस्बा लखना में रामलीला मैदान में रखी सॉफ्टी दुकान के अन्दर घुसकर नामजद आरोपियों के द्वारा दुकान में घुसकर उसे चन्द्रशीला गेस्ट हाउस में ले जाकर उसे पिछवाड़े फैंकने के बाद नामजदों द्वारा गाली गलौज करने का मुकदमा पीड़ित द्वारा न्यायालय के आदेश पर बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
न्यायालय को दिये प्रार्थना पत्र में कालिका मुहाल निवासी सुनीत कुमार पत्नी महेश कुमार ने बताया कि उसकी सॉफ्टी की दुकान रामलीला मैदान में विपिन महेश्वरी पुत्र स्व. हरी महेश्वरी निवासी मातन मुहाल लखना की पार्टनरी में रखी हुई है।
इस थाना क्षेत्र के बल्लमपुरा निवासी छोटेलाल पुत्र स्व बिन्दु चलाने का काम करते थे जिस पर विगत 15-16 अक्टूबर की रात करीब 1:40 बजे राहुल पुत्र बाबू निवासी मुहाल मान खां लखना व अनिल पुत्र मुहब्बत निवासी सूर्यवाटिका के सामने लखना व शिवम चौहान पुत्र शिशुपाल निवासी पक्का तालाब लखना व टिल्लू पुत्र अज्ञात निवासी ककरैया लखना आये और दुकानें घुसकर सॉफ्टी मशीन को उठाकर चन्द्रशीला गेस्ट हाउस में अन्दर ले गये।
इसको विपिन महेश्वरी द्वारा ले जाते देखा गया। इसकी सूचना किसी के द्वारा मोबाइल फोन पर मिली तो वहां पर सुनील, अनिल छोटेलाल पहुँच गये।
जहां पर मशीन को ले जाकर छत से पिछबाड़े पर फेंक दिया। जिससे मशीन क्षत्रिग्रस्त हो गयी। जिस पर मशीन ले जाने बाले लोगों के विरुद्ध थाना बकेवर व लखना चौकी पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने दोंनों पक्षों के विरुद्ध शान्तिभंग में कार्यवाही की।
जब इस मामले की थाना पुलिस से लिखित तहरीर देकर शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
इसके बाद एस एस पी को लिखित तहरीर दी तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई तब इस मामले को न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई तब न्यायालय के आदेश पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।