Sunday, July 13, 2025

DM,SSP ने नवरात्रि मेले को लेकर ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर में तैयारियों का लिया जायजा

Share This

इटावा:- जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्योहार नवरात्रि मेले को लेकर लखना कालका देवी मंदिर का भ्रमण कर उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिरों पर 9 दिन तक चलने वाले मेले को लेकर फायर स्टेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सेनेटाइजर अवश्य कराया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जिस रास्ते पर आते हैं उस रास्ते पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने मंदिर परिसर में साफ सफाई,अतिक्रमण आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने मन्दिर से लगभग 500 मीटर पहले बैरीकेटिंग लगाकर समस्त वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश देते हुये कहा कि ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के अलावा सभी के वाहन स्टैण्ड पर खड़े किये जाए कोई भी प्राइवेट वाहन अन्दर नही जायेगा।

मंदिर में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की छाया की व्यवस्था का निर्देश दिया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि अपने दुकान का सामान अपनी सीमा के अन्दर ही रखे।
सड़को पर अतिक्रमण न करें ताकि यात्रियों के आने जाने में असुविधा न हो।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर जो भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनको संचालित कराया जाए तथा खराब स्थिति में पाए जाने पर नए कैमरे भी लगवाए जाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स