इटावा। जिले में हुई भारी बारिश के चलते सदर तहसील की ग्राम पंचायत प्रतापनेर के ग्राम पड़ुआ निवासी एक गरीब मजदूर के घर की दीवार गिरने से परिवार के सामने संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्राम पड़ुआ निवासी सत्यपाल पुत्र रामदास मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। गत तीन दिनों से जिले में हुई लगातार भारी बारिश के चलते उसके मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे उसके परिवार के सामने रिहाइश का संकट हो गया है।
उसकी माली हालत भी इतनी अच्छी नहीं है कि वह उस दीवार को बनवा सके। उसने जिला प्रशासन से दीवार बनाने के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।