शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत द्वारा आयोजित हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शिवधाम, कुंघेर, पाटन, गुजरात में 15 सितम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में गुजरात, बिहार, हरियाणा, राजस्थान आन्ध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र , सिक्किम, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, उड़ीसा, बिहार सहित उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों, नवाचारी शिक्षण एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह के लिए जनपद इटावा के विकास खण्ड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला मके के शिक्षक राम जी शर्मा, विकासखण्ड जसवन्त नगर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा के शिक्षक संजीव कुमार यादव और कंपोजिट विद्यालय नगला नया के शिक्षक दाऊदयाल वर्मा का चयन किया गया है। शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देशभर से उत्कृष्ट कार्य कर रहे 100 शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक शिक्षा सागर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी शैलेश भाई प्रजापति ने चयनित शिक्षकों को आमंत्रण भेजा है।