इटावा।श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जन्मोत्सव पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर में परंपरागत रूप से निकलने वाली गुरु ग्रंथ साहिब जी की भव्य शोभा यात्रा 26 नवम्बर दिन रविवार को (कल) निकलेगी।
श्री गुरू ग्रन्थ साहिब की भव्य शोभा यात्रा कल दिनांक 26 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे करम गंज गुरुद्वारा से बस स्टेंड तिराहा,नेविल रोड,राम गंज चौराहा साबित गंज चौराहा से पुराना बस स्टेंड रोड होते हुए गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब पहुंचेगी।इस बीच जगह जगह श्रद्धालु भव्य शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे।