खूबसूरत नजर आना आज हर किसी का सपना है, और अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो जनपद इटावा में अंतररास्ट्रीय स्तर की सुबिधायों के साथ आज द ब्यूटी स्कूल इटावा का भब्य शुभारम्भ चौगुर्जी में हुआ। यह संस्थान पंजाब नेशनल बैंक चौगुर्जी इटावा के सामने स्थित है। संस्थान में संचालक दिनेश यादव बताया की हम लोग पहले 10 प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स फी में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करेंगे।
संस्थान में संचालक दिनेश यादव ने बताया की द ब्यूटी स्कूल इटावा में कास्मेटोलोजी, मेकअप,नेल, हेयर आदि में बेसिक ओर एडवांस कोर्सेस कराये जायेंगे। संस्थान में उच्च श्रेणी के ट्रेनर्स द्वारा छात्र/छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, संस्थान का उद्देश्य अपने छात्र/छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है।
द ब्यूटी स्कूल का इटावा की सह संचालक हेमा यादव ने बताया की हमारे ब्यूटी के क्षेत्र में ट्रेनिंग के साथ आपको थ्रेडिंग, अपर लिप्स, वैक्सिंग, मैनीक्योर, पेडिक्योर, फेस और बॉडी ब्लीच, हेड मसाज, हेड वॉश, हेयर स्पा, बॉडी वैक्स, और बॉडी पालिशिंग जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी सेवाओं को उच्च मानकों और प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है, जो ग्राहकों को एक उच्च गुणवत्ता अनुभव प्रदान करते हैं।
अंत द ब्यूटी स्कूल इटावा के सह संचालक नितिन यादव ने शुभारम्भ के मौके पर उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने इटावा के लोगो से अपील की आप लोग एक बार हमारे संस्थान का जरुर विजिट करें हम आपको उच्च स्तरीय सुबिधायें प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । द ब्यूटी स्कूल का इटावा से आप मोबाइल नंबर 9099530808 पर संपर्क कर सकते है।