Sunday, November 24, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में हुआ बड़ा हादसा

Share

इटावा के महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकत्साधिकारी के आवासीय कैम्पस में चिकित्साधिकारी डॉ.सज्जाद जहीर के आवास का छज्जा व बालकनी अचानक गिर पड़ा हादसे में डॉ. सज्जाद जहीर बाल बाल बच गए
महेवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने आवासीय कैम्पस में चिकित्साधिकारी के आवास का छज्जा भरभराकर गिर जाने से वहाँ मौजूद लोग बुरी तरह डर गए
छज्जा गिरने व पूरे हादसे में डॉक्टर सज्जाद जहीर की ईकोस्पोर्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी
लेंटर व छज्जे का मलबा भरभराकर आवास के नीचे ख़डी कार पर जा गिरता है छज्जे का मलबा गिरने से कोई हटाहत को नहीं होता है लेकिन मलबा गिरने से वहाँ ख़डी डॉक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है
डॉक्टर के आवास का छज्जा अचानक ढह जाने से अस्पताल प्रांगण में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है
आवास का छज्जा ढहने के समय वहाँ पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी अनहोनी व बड़ा हादसा हो सकता था
घटना के विषय में महेवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ.सज्जाद जहीर ने बताया कि घटना से कुछ क्षण पहले वो गली से अपने आवास में घुसे थे यदि उनके द्वारा 1 क्षण की भी देरी होती तो वो हादसे की चपेट में जरूर आ जाते
महेवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ.सज्जाद जहीर का कहना है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन छज्जे का मलबा गिरने से उनकी कार जरूर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसमे 50 हजार से अधिक का नुक्सान बताया जा रहा है
स्थानीय बताते है की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने आवास काफी पुराने है जो जर्जर जैसे हो गए है किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को चाहिए कि इन पुराने व जर्जर आवासों की मरम्मत कराएं
फिलहाल महेवा CHC के चिकित्साधिकारी डॉ.सज्जाद जहीर ने पूरे घटनाक्रम के विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया व आगे की कार्यवाही की जा रही है
घटना के बाद अब स्थित सामान्य है लेकिन महेवा CHC के आवसीय कैम्पस में डर का माहौल है

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स