जसवन्तनगर/इटावा। विद्युत करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गई।
सराय भूपत कटेखेडा निवासी 42 वर्षीय जोगेंदर जाटव पुत्र मेवाराम खाना खाने के लिए नल पर पानी भरने जा रहा था। परिजनों ने बताया कि नजदीक ही बिजली के खंबे में आ रहे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक सबसे बड़ा पुत्र था और उसके चार पुत्रियां रूबी 13 साल आमोली उम्र 9 साल रोशनी उम्र 7 साल गायत्री उम्र 5 साल और सबसे बड़ा पुत्र राजकुमार उम्र 14 वर्ष अपने पीछे छोड़ गया। घर की स्थिति बहुत ही खराब है।
इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ ए.के सिंह का कहना है कि बिजली के खंभे में कोई करंट नहीं था हादसे का कारण मृतक के घर में पड़ी टिन शेड में करंट आना था।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।