इकदिल इटावा, मिशन इकदिल ब्लॉक संयोजक दीपक राज ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इटावा लोकसभा सांसद डा.रामशंकर कठेरिया से विकास को लेकर जनपद में छः प्रमुख एवं अत्यधिक आवश्यक जन कल्याणकारी कार्यों को पूर्ण कराने की सूची मांगी गई थी उसमें इकदिल को नए विकास खंड के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए सांसद ने यहां की ब्लॉक स्तरीय जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जो पहल की है वह बहुत ही सराहनीय कदम है इससे पूर्व भी शेखपुर जखोली में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद जी ने इकदिल ब्लॉक निर्माण का वादा किया था। सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि इकदिल को विकास खण्ड बनाये जाने की मांग कई वर्षो से की जा रही है l इकदिल को विकास खण्ड बनाने के लिए शासन स्तर पर सभी मानक पूरे है केवल सरकार को घोषणा करनी है l सांसद श्री कठेरिया द्वारा पहल करना सराहनीय कदम है l इकदिल विकास खण्ड बनने से आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता सरकार का सहयोग जरूर करेगी l